कैंसर का समय पर पता लगाना सफल उपचार की कुंजीः डॉ. राजेश कुमार
प्राइमरी कंसल्टेशन व फॉलो-अप के लिए रोहतक में शुरू हुई ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं।

रोहतक, गिरीश सैनी। लोगों को कैंसर से जुड़े लक्षणों जैसे शरीर में गांठ होना, खून की उल्टी, निगलने में कठिनाई, बिना वजह वजन घटना और अन्य गंभीर लक्षणों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा रोहतक में ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू की गई है। स्थानीय मेडिकल मोड़ स्थित बीएलके-मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर में ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा का शुभारंभ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार जैन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर एवं यूनिट हेड डॉ. मनीष जैन की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. राजेश कुमार जैन ने बताया कि इन ओपीडी सेवाओं के शुरू होने से रोहतक व निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को प्राइमरी कंसल्टेशन या फॉलो-अप के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कैंसर का समय पर पता लगाना सफल उपचार की कुंजी है, जिससे रोगी बेहतर नतीजों के साथ ठीक हो सकते हैं। उन्होंने इस ओपीडी सेवा को कैंसर के समय पर निदान और उचित उपचार की दिशा में अहम बताया। उन्होंने कैंसर की समय रहते पहचान के लिए स्क्रीनिंग को जरूरी बताया। साथ ही महिलाओं को मैमोग्राफी करवाने का सुझाव दिया।
डॉ. मनीष जैन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जीआई ट्रैक्ट और पाचन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसमें अन्नप्रणाली (इसोफेगस), पेट, छोटी व बड़ी आंत, लिवर, गॉल-ब्लैडर एंड पैंक्रियास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये कैंसर अल्सर या गांठ के रूप में किसी भी अंग से उत्पन्न हो सकते हैं और समय पर ध्यान न देने पर तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकते हैं। डॉ. मनीष जैन ने आधुनिक सर्जिकल तकनीकों जैसे दा विंची रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी से अवगत कराते हुए बताया कि इसके जरिए इन ऑपरेशनों को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है, और ऑपरेशन के बाद की देखरेख कम और रिकवरी तेज गति से होती है।
यहां के निवासियों को विशेषज्ञ राय आसानी से उपलब्ध कराने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, डॉ. राजेश कुमार जैन हर माह के दूसरे शनिवार -सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा डॉ. मनीष जैन हर माह के पहले बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रोहतक में परामर्श देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किफायती दरों पर स्क्रीनिंग एवं अन्य जांच सुविधाएं भी रोहतक में ही उपलब्ध कराई जाएंगी।