80 प्रतिशत युवाओं ने अग्निवीर सेना भर्ती रैली में किया क्वालीफाई

डीसी ने पारदर्शी व शांतिपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के लिए की भर्ती स्टाफ की सराहना।

80 प्रतिशत युवाओं ने अग्निवीर सेना भर्ती रैली में किया क्वालीफाई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि रोहतक जिला व पड़ोसी जिलों के लिए गर्व की बात है कि हाल ही में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 80 प्रतिशत युवाओं ने क्वालीफाई किया है। वे सोमवार को राजीव गांधी खेल स्टेडियम में सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक द्वारा 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित चार जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत की भर्ती रैली के समापन अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि इस भर्ती रैली में उपरोक्त चारों जिलों के लगभग 2000 युवाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 80 प्रतिशत युवा आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अग्निवीर भर्ती के प्रथम चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को दूसरे चरण में फिजिकल, नापतोल, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए उपायुक्त ने सेना भर्ती कार्यालय स्टाफ की सराहना की और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

उपायुक्त ने 12 आर्म्ड रेजीमेंट के रिसालदार रतनलाल सैनी, सुबेदार मेजर एम कैंपे गोड़ा, हवलदार विनय कुमार, एलडी/क्लर्क मनप्रीत सिंह, एलडी सुनील पंवार व कुक हिम्मत सिंह को सम्मानित किया। सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल अनुराग सिंह ने उपायुक्त सचिन गुप्ता व कर्नल सुजय बी तांबे को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिला सैनिक बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गौरिका सुहाग, महम के एसडीएम मुकुंद तंवर, सूबेदार मेजर नरेंद्र आदि मौजूद थे।