उपायुक्त सचिन गुप्ता ने धुंध के मौसम के दृष्टिगत सडक़ सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे धुंध के मौसम के दृष्टिगत यह सुनिश्चित करें कि सडक़ सुरक्षा के सभी प्रबंध पूर्ण हो। यदि किसी विभाग की कमी की वजह से सड़क दुर्घटना में जनहानि होती है तो संबंधित विभाग के विरुद्घ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सडक़ सुरक्षा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग सडक़ों की मार्किंग, सेंट्रल वर्ज पर पेंट, लाइटें दुरुस्त करवाये तथा सडक़ों के किनारे उगी प्राकृतिक घास की सफाई करवाये, ताकि सडक़ दुर्घटनाएं रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग तथा पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी वाहन गलत दिशा में न चले तथा सडक़ पर अवैध पार्किंग न हो। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के चालान किए जाये। उन्होंने गत वर्ष तथा वर्तमान वर्ष के दौरान हुई सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं को कम से कम करने के लिए कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के सख्ती के साथ चालान करें। निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों, ऑवर लोडिंग करने वालों, सीट बेल्ट इत्यादि का प्रयोग न करने वालों के चालान किए जाये। अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्गों के अवैध कटों को तुरंत बंद करवाये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी लाखनमाजरा में सडक़ को आवागमन के लिए ठीक करें। शहर में नाके के स्थान पर रखे गए सीमेंट के पाइप को तुरंत हटाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्रैश संभावित एरिया में संकेत चिन्ह लगाये तथा ब्लैक स्पॉट के स्थानों पर दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, अधीक्षक अभियंता विजेंद्र नरवाल, शिवराज, बलराज के अलावा संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


