लॉकडाउन की मार झेल रहे उद्योगपतियों को रियायतें दे कैप्टन सरकार: जीवन गुप्ता

इंडस्ट्री मजदूरों का पलायन रोकने में कैप्टन सरकार हो रही है विफल साबित।

लॉकडाउन की मार झेल रहे उद्योगपतियों को रियायतें दे कैप्टन सरकार: जीवन गुप्ता
जीवन गुप्ता।

पंजाब के उद्योगपति, दुकानदारों व श्रमिकों को सुविधाए देने की जीवन गुप्ता ने कैप्टन सरकार के समक्ष उठाई मांग
लुधियाना: कोरोना के कारण पिछले 23 दिनों से चल रहे मिनी लॉकडाउन के कारण पंजाब के व्यापार को करीब 17 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह कहना हैं भारतीय जनता पार्टी (BJP), पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता का। उद्योगपतियों, दुकानदारो के लिए सुविधाओं की माँग उठाते हुए गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार इंडस्ट्री की सुविधाएँ देने में नाकाम साबित हुई है। इसके साथ ही जहाँ पंजाब की जनता को ईलाज करवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, वहीँ पंजाब सरकार जनता को कोविड की मार से उभरने के लिए कोई सुविधाएँ नहीं दे रही। ऐसा ही हाल पंजाब के उद्योगपतियों का भी हो रहा है। आज पंजाब के उद्योग (Punjab Industries) बंद पहले से ही महंगी बिजली की मार झेलने के कारण बंद होने कागार पर हैं, उपर से कोरोना की मार ने पंजाब के उद्योगपतियों की कमर तोड़ कर रख दी है। जिसका प्रभाव साफ़ तौर पर लुधियाना के उद्योगों व उद्योगपतियों पर साफ़ नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से उद्योगपतियों के लिए न तो कोई नीति बनी है और न ही उनको कोई रियायत दी है। उपर से सबसे बड़ी मार इंडस्ट्री चलाने वाले मजदूरों के पलायन से हो रही है। इससे एक बात सामने आ रही है कि कैप्टन सरकार पंजाब के उद्योग व पलायन कर रहे मजदूरों को नाकाम सिद्ध हुई है। गुप्ता ने सरकार से माँग उठाते हुए कहाकि पंजाब सरकार जल्द से जल्द उद्योगपतियों, दुकानदारों, लघु उद्योगों को कोरोना काल में चल रहे बदतर हालातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के उद्योग के लिए किसी राहत पैकेज की घोषणा करे, ताकि पंजाब की डूबती इंडस्ट्री को बचाया जा सके।

उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार की कोविड को संभालने की गलत नीतियों के चलते आज मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार अभी तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजा गया दो महीने का राशन वितरण नहीं कर पाई है। उन्होंने माँग की पंजाब सरकार (Punjab Government) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजा गया दो महीने का फ्री राशन जरूरतमंद जनता तक पहुँचाने का जल्द से जल्द इंतजाम करे। उन्होंने माँग की कि पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए भी कोविड काल के बिजली के बिल माफ़ करे ताकि पंजाब की जनता को कोविड की मार में कुछ राहत मिल सके।