यूएचएसआर के दो चिकित्सकों ने पूरा किया एमएचपीई कोर्स

यूएचएसआर के दो चिकित्सकों ने पूरा किया एमएचपीई कोर्स

रोहतक, गिरीश सैनी। पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि (यूएचएसआर) के दो संकाय सदस्यों ने मेडिकल शिक्षा में एक नई उपलब्धि हासिल की है। विवि के डॉ. आरती और डॉ. कमल ने श्री बालाजी विद्यापीठ, पांडिचेरी से एमएचपीई (मास्टर्स इन हेल्थ प्रोफेशनल्स एजुकेशन) का 2 वर्षीय कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है।

 

उल्लेखनीय है कि ये दोनों फैकल्टी सदस्य यूएचएसआर के पहले सदस्य हैं, जिन्होंने मेडिकल एजुकेशन में यह कोर्स किया है।

 

डॉ. आरती और डॉ. कमल ने बताया कि इस कोर्स को पूरा करने के उपरांत उन्हें मेडिकल एजुकेशन में नई तकनीकों और पद्धतियों की जानकारी मिली है। इस कोर्स को उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे अपने शिक्षण और अनुसंधान में लागू करेंगे।

 

पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल एवं निदेशक डॉ एस.के. सिंघल ने डॉ. आरती और डॉ. कमल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे यूएचएसआर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

कुलपति ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ स्वास्थ्य विज्ञान विवि ने मेडिकल एजुकेशन में एक नए युग में प्रवेश किया है।

 

गौरतलब है कि डॉ. आरती इससे पहले एमडीयू से एलएलबी, सीएमसी लुधियाना से एसीएमई (एडवांस कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन) और नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से पीजीडीएमएलई (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल लॉ एंड एथिक्स की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं।