नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट का ख़िताब एमडीयू के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (महिला) टूर्नामेंट 2025-26 का ख़िताब एमडीयू, रोहतक ने गुरु नानक देव विवि (जीएनडीयू), अमृतसर को 6 विकेट से हराकर अपने नाम किया। एमडीयू की वंदना मैन ऑफ द मैच बनी।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला ने तीसरा और कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. शरणजीत कौर ने विजेता टीम एमडीयू को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट का निरंतर विकास देश में खेल संस्कृति को मजबूत कर रहा है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान एमडीयू स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. राजवंती शर्मा, निदेशक खेल डॉ. शकुंतला बेनीवाल, एआईयू पर्यवेक्षक डॉ. नफीस अहमद, सहायक निदेशक खेल डॉ. तेजपाल सहित अन्य अधिकारी, प्रतिभागी टीमें तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Girish Saini 

