लंबित इंतकालों के निपटान के लिए रोहतक तहसील में विशेष शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। वित्त आयुक्त (राजस्व), हरियाणा के निर्देशों के अनुपालन में लंबित इंतकाल मामलों के शीघ्र निपटान के लिए तहसीलों में सप्ताहांत में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में रोहतक तहसील में चौथा विशेष इंतकाल शिविर आयोजित किया गया। इससे पहले 27 दिसंबर 2025, 3 जनवरी 2026 व 10 जनवरी 2026 को आयोजित शिविरों में 526 लंबित इंतकालों को स्वीकृति प्रदान की गई।
शनिवार को आयोजित शिविर में लगभग 153 लंबित इंतकाल स्वीकृत किए गए, जिनमें से अधिकांश को उसी दिन ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया।
इस विशेष अभियान की निरंतर निगरानी उपायुक्त सचिन गुप्ता एवं उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), रोहतक द्वारा की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य राजस्व सेवाओं में तेजी, पारदर्शिता एवं जनता को समयबद्ध लाभ सुनिश्चित करना है।
Girish Saini 

