राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस डे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गोहाना, गिरीश सैनी। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां के मेडिसिन विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डा. नवतेज सिंह व डा. सोनिका लाम्बा सहित अन्य चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस रोग, इसके इलाज व बचाव से संबंधित जानकारी साझा की।
चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.पी.एस. बतरा ने बताया कि पीलिया एक गंभीर बीमारी है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का इलाज निशुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि डा. सोनिका लाम्बा को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी डा. सोनिका लाम्बा ने बताया कि इस संक्रमण की मुख्य पहचान पीलिया, दस्त, अपच, पेट में दर्द, सूजन और थकावट महसूस होना है। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटिस मानसून के दौरान अधिक फैलता है। उन्होंने कहा कि लीवर की सुरक्षा के लिए फल, सब्जियों को अच्छी तरह धोकर ही खाएं। इस दौरान डा. स्वर्ण कौर सहित संस्थान के चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 


