एमकेजेके में इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता आयोजित

एमकेजेके में इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता संयोजक डॉ. कुसुम लता ने बताया कि एमकेजेके कॉलेज और जाट कॉलेज रोहतक के बीच हुए पहले मौत में एमकेजेके ने जीत हासिल की। दूसरा मैच जाट कॉलेज रोहतक और डीसीएस गोहाना के बीच हुआ, जिसमें डीसीएस गोहाना जीता। टीकाराम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत और जाट कॉलेज रोहतक के बीच हुए मैच में टीकाराम गर्ल्स कॉलेज ने जीत हासिल की। डीसीएस गोहाना और एमकेजेके कॉलेज के बीच हुए मैच में एमकेजेके विजेता बना।

डॉ. प्रदीप, डॉ. मनीष, नवीन, मनोज, डॉ. अनुप सिंह, डॉ. मुकेश और डॉ. मनीषा ने टूर्नामेंट को नियमों के साथ संपन्न कराया। एमकेजेके की प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।