वर्ल्ड चैंपियन तपस्या को सीएम के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने सम्मानित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। वर्ल्ड जूनियर कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत कर विश्व विजेता बनी तपस्या गहलावत को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने सम्मानित किया। ओएसडी के कैंप कार्यालय पहुंची तपस्या को फोगाट ने स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए।
इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी, तपस्या के पिता परमेश, अशोक मलिक, जयवीर आर्य, अमित दहिया सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने कहा कि खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नायब सरकार द्वारा लागू की गई नायाब खेल नीति कारगर साबित हुई है। हजारों बच्चों को ग्रामीण स्तर पर उनके गांव में ही सैंकड़ों खेल नर्सरी, कोच व डाइट की सुविधा देकर उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को तराशने का मौका सरकार ने दिया है।
फोगाट ने कहा कि ओलंपिक विजेता को 6 करोड़, 4 करोड़ व ढाई करोड़ इनाम देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सिर्फ ओलंपिक में चयनित होने पर भी 15 लाख रुपये की परिप्रेट्री राशि देने वाली नायब सरकार पहली सरकार है। पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा चलाई गई इस योजना को नायब सरकार ने जारी रखा है। सीएम के ओएसडी ने कहा कि मुख्यमंत्री नशे के खिलाफ दिन रात हरियाणा के जिलों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।