दोआबा कॉलेज में रोबोटिक्स एंड इंडस्टरियल ऑटोमेशन पर वर्कशाप  आयोजित

दोआबा कॉलेज में रोबोटिक्स एंड इंडस्टरियल ऑटोमेशन पर वर्कशाप  आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित वर्कशाप में सर्बजीत सिंह सम्बोधित करते हुए।  

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कप्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा रोबोटिक्स एंड इंडस्टरियल ऑटोमेशन पर वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें श्री सर्बजीत सिंह- इंजिनीयर-सेंट्रल इंस्टीटियूच ऑफ हैंड टूल, जालन्धर रिसोरस पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिन्नंदन प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान व डा. प्रदीप भण्डारी-विभागध्यक्ष तथा 60 पार्टीसिपेंटस ने किया।  

श्री सर्बजीत सिंह ने रोबोटिक्स द्वारा हेल्थ से सबन्धित समस्याओं के बारे में इसके माध्यम से जल्दी पता करने के बारे में बताया और उन्होंने विद्यार्थियों को टेंपरेचर सेंसर किट, एक्सीलोमीटर तथा सुनार अल्ट्रासोनिक उपरकरण के प्रयोग के बारे में विद्यार्थियों को बताया और ड्रोन की र्वकिंग के बारे में भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्रो. नवीन जोशी, प्रो. गुरमिसरण, प्रो. ओपिन्दर, प्रो. साक्षी व प्रो ज्योती भी उपस्थित रहे।