दोआबा कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी आयोजित

दोआबा कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी आयोजित
दोआबा कालेज में आयोजित वर्कशॉप एवं फोटो प्रदर्शनी में कर्मवीर संद्धू, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापक तस्वीरों का मूल्यांकन करते हुए ।  

जालन्धर, 20 अगस्त, 2025: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस को समर्पित 6 दिवसीय डिजीटल फोटोग्राफी वर्कशॉप तथा प्रदर्शनी का आयोजन स्किल डिवैल्पमैंट प्रोग्राम के तहत किया गया । श्री कर्मवीर संद्धू- प्रसिद्ध फोटोग्राफर बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 
    इस दौरान कर्मवीर संद्धू ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के विभिन्न गुण सिखाते हुए उन्हें तस्वीर खींचते समय एक फोटोग्राफर की आँख से बारीकियों को देखने का महत्व, फोटोग्राफी की दोहरी भूमिका यानि कि कलात्मक एवं डाक्यूमेंटरी गुण तथा फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं जैसे के हिस्टोग्राम, ग्रे स्केल, कोंट्रास्ट, गेलविंग स्केल, लाईटिंग तकनीक इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों तथा फोटो फ्रेमिंग की कला पर विस्तृत जानकारी दी । 
    इस वर्कशॉप के आखिरी दिन विद्यार्थियों ने “मॉय बेस्ट फोटो” की थीम के अन्तर्गत 120 तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई । विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन कर विद्यार्थी चरणजीत सिंह-एमएजेएमसी समैस्टर-1 ने प्रथम, मनी-बीएजेएमसी समैस्टर-3 ने द्वितीय तथा राहुल एमएजेएमसी समैस्टर-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  प्रियंका एमएजेएमसी समैस्टर-1 और गरिमा बीएजेएमसी समैस्टर-5 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । 
    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, कर्मवीर संद्धू, डॉ. सिमरन सिद्धू और डॉ. प्रिया चोपड़ा ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया । 
    विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि किसी भी विषय का प्रैक्टीकल ज्ञान रोज़गार के लिए अत्यंत आवश्यक है । इसी दिशा में कॉलेज का जर्नलिज्म विभाग अपने विद्यार्थियों को प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया उद्योग से सम्बन्धित प्रैक्टीकल जानकारी ऐसी ज्ञानवर्धक वर्कशॉप्स एवं सैमीनार के माध्यम से देते हैं । जिसके लिए वह बधाई के पात्र है ।