बीएमयू में शुरू हुआ वीएलडीडी डिप्लोमा कोर्स

बीएमयू में शुरू हुआ वीएलडीडी डिप्लोमा कोर्स

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार और पशुधन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीएलडीडी (पशु चिकित्सा और पशुधन विकास डिप्लोमा) कोर्स शुरू किया गया है। यह दो वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम पशु चिकित्सा, पशुधन देखभाल और प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित है।

कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने और ग्रामीण विकास में योगदान देने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने बताया कि इस डिप्लोमा के माध्यम से छात्रों को पशुओं की देखभाल, पोषण, रोग पहचान, उपचार, टीकाकरण और पशुधन प्रबंधन की गहन जानकारी दी जाएगी। यह कोर्स करने के उपरांत छात्र व्यावसायिक अवसर प्राप्त करने के अलावा स्वयं का डेयरी फार्म, पोल्ट्री, बकरी पालन, डेयरी सहायक सेवाएं या पशु औषधालय जैसी सेवाएं भी शुरू कर सकते हैं।

कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि विवि में आधुनिक प्रयोगशालाएं, पशु औषधि कक्ष, प्रशिक्षण केंद्र, अनुभवी फैकल्टी एवं क्षेत्रीय भ्रमण की सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ साथ समाज और ग्रामीण विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है।