केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तिरंगा यात्रा

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तिरंगा यात्रा

रोहतक, गिरीश सैनी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल 13 अगस्त को एमडीयू के खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना करेंगे। स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे शहर में देशप्रेम की अलख जगाने के लिए एमडीयू द्वारा निकाली जा रही इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे।

यह तिरंगा यात्रा एमडीयू के खेल परिसर से शुरू होकर जाट कॉलेज तक जाएगी, जिसमें भारी संख्या में युवा, छात्र, खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व वाईआरसी वालंटियर्स, शिक्षक, कर्मी और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक में यात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मेडिकल सुविधाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डा. कृष्णकांत सहित अन्य अधिकारी एवं आयोजन समिति सदस्य मौजूद रहे।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने तिरंगा यात्रा आयोजन संबंधित तैयारियों का ब्यौरा दिया। यह तिरंगा यात्रा एमडीयू खेल परिसर से प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी।