सेवा पखवाड़ा के तहत चीनी मिल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सेवा पखवाड़ा के तहत चीनी मिल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने बताया कि मिल परिसर में सेवा पखवाडा के दौरान कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत  सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

एमडी श्वेता सुहाग ने बताया कि इस दौरान मिल में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के अलावा कर्मचारियों को सुरक्षा व स्वच्छता बारे जागरूक करने के लिए विभागीय स्तर पर वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है। मिल परिसर को हरित बनाने के लिए इस सीजन में लगभग 400 पौधे लगाए जा चुके हैं तथा सेवा पखवाडा के दौरान लगभग 200 पौधे और लगाए जाऐंगे।

मंगलवार को मिल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा मिल कर्मचारियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने बताया कि शिविर में मुख्यतया: हृदय व श्वास रोग से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। इस दौरान नि:शुल्क शुगर, बी.पी., ई.सी.जी.व पीएफटी आदि जांच भी की गई। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विजय कुमार शर्मा, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपांशु राव की टीम ने लगभग 100 मिल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की।