सेवा पखवाड़ा के तहत श्रम विभाग में 'स्वच्छ कार्यालय अभियान' आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत श्रम विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा हरियाणा सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' से प्रेरित 'स्वच्छ कार्यालय अभियान' का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थल को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने के साथ ही, कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता करना था।
इस दौरान विभिन्न डिविजन के 20 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने-अपने कार्यक्षेत्र, गलियारों और साझा स्थानों की सफाई की। विशेष रूप से ई-कचरा (ई-वेस्ट) और प्लास्टिक कचरे का सही निपटारा किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र सिंह (उप निदेशक, श्रम विभाग, हिसार) ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा होनी चाहिए। एक स्वच्छ कार्यस्थल हमारी उत्पादकता और कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान, टीम ने पुराने और अनुपयोगी सामान को हटाकर कार्यालय को व्यवस्थित बनाया। सभी कर्मचारियों को अपने कार्य डेस्क को साफ रखने और कागजी कचरे को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।