शहीद भगत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट में शामिल हुए तीन नए मेंबर

शिक्षाविद मधु पराशर, हरजिंदर सिंह सांघा और रिटायर्ड इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह को ट्रस्ट में बतौर मेंबर किया गया शामिल

शहीद भगत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट में शामिल हुए तीन नए मेंबर
फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी।

फिरोजपुर: हुसैनीवाला बॉर्डर स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी स्मारक की देखरेख के लिए बनाए गए शहीद भगत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट का विस्तर करते हुए फिरोजपुर शहर से तीन नए मेंबर इसमें शामिल किए गए हैं। ये जानकारी फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने दी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट पिछले काफी समय से खाली पड़ा हुआ था, जिसमें पंजाब सरकार की तरफ से तीन मेंबरों की नियुक्ति की गई है। विधायक ने बताया कि फिरोजपुर की शिक्षाविद मधु पराशर, हरजिंदर सिंह सांघा और रिटायर्ड इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह को इस ट्रस्ट में बतौर मेंबर शामिल किया गया है। ट्रस्ट के चेयरमैन फिरोजपुर के डिवीजनल कमिश्नर हैं और इसके अलावा डीसी व एसएसपी इस ट्रस्ट के पदाधिकारी हैं।

विधायक पिंकी ने तीनों नए मेंबरों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से हुसैनीवाला स्थित शहीदी स्मारक के सौंदर्यीकरण, डवलपमेंट इत्यादि को लेकर चल रहे कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही सरकार की तरफ से इस स्थल को विकसित करने और एक टूरिस्ट प्लेस के तौर पर आगे लाने के लिए 8 करोड़ रुपए की लागत से से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसमें से साढ़े 6 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। अगले छह महीने में ये प्रोजेक्ट कंपलीट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही यहां पुराने रेलवे स्टेशन के संरक्षण का काम भी किया जाएगा।