गांव व पैतृक घर में पहुंचकर होती है परम सुख की अनुभूतिः मनोहर लाल
पैतृक गांव बनियानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने जाना पुराने साथियों का हाल।
रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बुधवार को अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे। उन्होंने गांव में अपने पुराने साथियों व ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना। ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने विकास कार्यों व सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में फीडबैक भी लिया।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने पैतृक घर का भी दौरा किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अपना पैतृक घर गांव-समाज के नाम कर दिया था, जिसमें लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। अपने माता-पिता की निशानी इस पैतृक मकान को दान करने के दौरान उन्होंने कहा था कि अब यह मकान लाइब्रेरी के रूप में गांव के बच्चों को काम आएगा ताकि वे यहां पर पढ़ लिखकर अपना उज्जवल भविष्य बना सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे जब-जब गांव में आते हैं तो उनकी बचपन की यादें भी ताजा हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है, क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई यहां हुई है। माता-पिता की निशानी उनका पैतृक घर भी गांव में है, जिसका दौरा कर उन्हें परम सुख की अनुभूति होती है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन भाटिया, सीएम के ओएसडी गजेंद्र फोगाट, बनियानी गांव के सरपंच रामजीवन, नवीन, अजय आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 


