वेद पाठ के साथ पीजी विद्यार्थियों के दीक्षारंभ उत्सव का आगाज

कुलपति ने विद्यार्थियों से किया राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान।

वेद पाठ के साथ पीजी विद्यार्थियों के दीक्षारंभ उत्सव का आगाज

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सोमवार को वेदपाठ के साथ स्नातकोत्तर नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ उत्सव का आगाज हुआ। यजुर्वेद के शिव संकल्प सूक्त के पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में पूरे परिसर का वातावरण  आध्यात्मिकता, सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर उठा।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नए प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को दीक्षा देते हुए जीवन में सफलता पाने और बेहतर इंसान बनने का मंत्र दिया। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि यूएन वूमेन इंडिया, राष्ट्र प्रतिनिधि कांता सिंह रही। इस दौरान भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर तथा बीपीएसएमवी की पूर्व कुलसचिव डा. शिमला भी उपस्थित रही।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नव प्रवेश प्राप्त छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षार्थ आइए और सेवार्थ जाइए ही विवि का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि एमडीयू केवल डिग्री हासिल करने का केंद्र नहीं, बल्कि यह ज्ञान, अनुसंधान और चरित्र निर्माण का पावन स्थल है। उन्होंने विद्यार्थियों से निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम को जीवन का आधार बनाने की बात कही। साथ ही शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुडऩे और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का भी आह्वान किया।

मुख्य वक्ता, यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत को सर्वोच्च मंत्र बताया। उन्होंने ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सत्यता का फार्मूला साझा करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में एकेडमिक एक्सीलेंस प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि यूएन विमेन इंडिया की राष्ट्र प्रतिनिधि कांता सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन भर सीखते रहने की आदत विकसित करने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सुरक्षा और लैंगिक समानता पर चिंता जताते हुए युवाओं से महिला हिंसा के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने स्वागत संबोधन किया। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने अंत में आभार व्यक्त किया। डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। सेंटर फॉर बायो इंफोर्मेटिक्स की निदेशिका डा. महक डांगी ने मंच संचालन किया।

प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा प्रो. सुनीता सैनी के निर्देशन में संस्कृत एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने संस्कृत गीत तथा डा. सौरभ वर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने हरियाणवी एवं वेस्टर्न ग्रुप सांग की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विवि के अधिकारी, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं पीजी में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी मौजूद रहे।

स्नातकोत्तर दीक्षारंभ के दूसरे दिन मंगलवार को बतौर मुख्य वक्ता, सामाजिक उद्यमी पद्मजय शिरकत करेंगी। विशिष्ट सामाजिक उद्यमी नवनूर कौर होंगी। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।