मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेसः राजू मान

मनरेगा बचाओ अभियान के तहत गांव लाड में कांग्रेस का जन जागरण कार्यक्रम।

मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेसः राजू मान

बाढ़डा, गिरीश सैनी। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के अधिकारों के लिए तब तक संघर्ष करेगी, जब तक मनरेगा के तहत मिलने वाली काम, मजदूरी और जवाबदेही की गारंटी की बहाली नहीं हो जाती। ये बात अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कन्वीनर राजू मान ने पार्टी द्वारा गांव लाड में आयोजित मनरेगा बचाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

 

उन्होंने कहा कि मनरेगा स्कीम में मजदूरों को सौ दिन के रोजगार का संवैधानिक अधिकार दिया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे छीन लिया है। उपस्थित ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी भी की।

किसान नेता राजू मान ने केंद्र सरकार के सौ की जगह 125 दिन का रोजगार देने के फैसले को महज छलावा बताते हुए कहा कि फसल कटाई के समय काम नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के अधिकार खत्म कर दिए गए हैं और सरकार सुनिश्चित करेगी कि कहां और किस तरह काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई योजना में राज्यों पर भुगतान का चालीस प्रतिशत बोझ पड़ेगा जिससे प्रदेश सरकार काम करवाने से बचेंगी।

 

इस दौरान माडूराम, सतबीर, सुभाष मास्टर, कर्ण सिंह, महासिंह, छाजू, दिलबाग, भीम सिंह, ओमप्रकाश, सुभाष मान, प्रदीप, रविन्द्र, मामन जांगड़ा, सुनीता, सुशीला, बाला, नीतू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।