गांव कंसाला में पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित

पशु सेवा पखवाड़ा, पशुपालन विभाग, पशु स्वास्थ्य शिविर, पशुपालक जागरूकता, राजकीय पशु चिकित्सालय

गांव कंसाला में पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा पशु सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांव कंसाला स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुपालकों के लिए पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना तथा उन्हें पशु स्वास्थ्य, पोषण और प्रजनन से संबंधित नवीन एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करना रहा।

ध्यान रहे कि उपायुक्त सचिन गुप्ता ने गत दिनों पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों को ऐसे जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस शिविर में डॉ. जगबीर मलिक, डॉ. अनुपमा एवं डॉ. वैभव की टीम ने कुल 143 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया। जांच में 26 पशुओं में खनिज (मिनरल) की कमी पाई गई, जिनका मौके पर ही उचित उपचार कर खनिज अनुपूरण दिया गया। इसके अलावा पशुओं को कृमिनाशक दवाइयां प्रदान की गई तथा आवश्यकतानुसार अन्य औषधीय उपचार भी किए गए। बीमारी का सही समय पर पता लगाने के लिए कुछ पशुओं के खून के नमूने जांच के लिए एकत्र कर लैब भेजे गए। प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत 29 पशुओं का प्रजनन उपचार किया गया।

शिविर के दौरान पशुपालकों के लिए एक पशुपालक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालकों को खनिज कमी के लक्षण, संतुलित आहार, नियमित कृमिनाशक, टीकाकरण, पशु स्वच्छता एवं आवास प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारियों ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। विशेष रूप से प्रधानमंत्री पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पशुपालकों को बताया गया।