सभी शिकायत पोर्टल की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक, शीघ्र उचित निपटारे के निर्देश
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर की समीक्षा बैठक में सभी शिकायत पोर्टल की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र उचित निपटारा करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में नगराधीश अंकित कुमार ने अधिकारियों के साथ सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपीग्राम्स, एसएमजीटी एवं समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की और पोर्टल अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट के आधार पर शिकायतों की एटीआर भिजवाए।
इस दौरान डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, कृषि उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक, तहसीलदार यशपाल शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी तनुमय दत्ता, डीईओ मंजीत मलिक, डीईईओ दिलजीत सिंह, डीटीपी सुमनदीप, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. मदनलाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

