डीसी सचिन गुप्ता ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनोरंजक खिलौने व सिखाने की गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

डीसी सचिन गुप्ता ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनोरंजक खिलौने व सिखाने की गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनोरंजक खिलौने तथा अन्य सिखाने वाली गतिविधियां आयोजित करवाए ताकि बच्चे रूचि लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचे। अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिला के किसी भी खंड में कोई भी गर्भवती महिला पंजीकरण के बिना न रहे।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के प्रत्येक खंड में हर गर्भवती महिला का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में पोषण योजना के तहत सैम व मैम बच्चों को जल्दी से जल्दी स्वस्थ किया जाये, तथा आयुष विभाग के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं तथा कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगवाई जाये।

उपायुक्त ने बैठक में सरकारी केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के  बारे में भी चर्चा की। बाल विवाह निषेध के अंतर्गत जिला में 100 दिवसीय अभियान भी चलाया जा रहा है। बैठक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी, सभी डब्ल्यू.सी.डी.पी.ओ., सुपरवाइजर, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह तथा पोषण समन्वयक निहारिका मौजूद रही।