35 वर्ष की सेवा के उपरांत तकनीकी अधिकारी धर्मपाल सिंह सेवानिवृत

35 वर्ष की सेवा के उपरांत तकनीकी अधिकारी धर्मपाल सिंह सेवानिवृत

रोहतक, गिरीश सैनी। सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के स्थानीय रेडियो एवं प्रेस लाइजनिंग अधिकारी के कार्यालय में तकनीकी अधिकारी के पद पर तैनात धर्मपाल सिंह वीरवार को 35 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए। रेडियो एवं प्रेस लाइजनिंग अधिकारी पारुलता, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी तथा स्टाफ सदस्यों ने धर्मपाल सिंह की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावपूर्ण विदाई दी।

धर्मपाल सिंह ने वर्ष 1988 में विभाग में बतौर सीओवीटी के पद पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने करनाल, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, चंड़ीगढ़ व रोहतक में अपनी सेवाएं दी। स्टाफ द्वारा धर्मपाल सिंह का सेवानिवृति पार्टी में पगड़ी व फूल-मालाओं से मान-सम्मान किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। सेवानिवृति पार्टी में भजन पार्टी सदस्य राकेश कुमार ने उनकी सेवाओं को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस मौके पर धर्मपाल सिंह के परिजनों के अलावा रेडियो एवं प्रेस लाइजनिंग अधिकारी कार्यालय तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों में अधीक्षक बलवान सिंह, एपीआरओ दिलबाग सिंह, उप-अधीक्षक सुशीला, मीडिया कंसलटेंट नवीन नैन, टीएएस रोहित हुड्डा, सहायक रामफूल व सोनू, लिपिक परमजीत व योगेश, विनोद भूषण, विजयपाल, चालक सुनील व सुनील राठी, मैनपाल, सत्यवान, चिनोपाल, धर्मबीर नागर व धर्मबीर आदि मौजूद रहे।