जीजेयूः पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक
हिसार, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की रिक्त सीटों के लिए फिजिकल काउंसलिंग 31 दिसंबर को होगी।
नर्सिंग विभाग की अधिष्ठाता प्रो. सुमित्रा सिंह ने बताया कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 31 दिसंबर सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सुबह 11.15 बजे से फिजिकल काउंसलिंग होगी। उन्होंने बताया कि बीएससी नर्सिंग कोर्स की सभी सीटें भरी जा चुकी हैं, यदि 30 दिसंबर शाम चार बजे तक बीएससी नर्सिंग कोर्स की कोई सीट खाली होती है तो खाली हुई सीटों के लिए भी 31 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे से ही फिजिकल काउंसलिंग होगी। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Girish Saini 

