उपायुक्त सचिन गुप्ता को भैणी सुरजन ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित

डीसी ने जलनिकासी करवा कर हर खेत में गेहूं की बिजाई का दिया था आश्वासन।

उपायुक्त सचिन गुप्ता को भैणी सुरजन ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। महम खंड की ग्राम पंचायत भैणी सुरजन ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गांव की संपूर्ण कृषि भूमि से समय पर जल निकासी करवाकर हर खेत में गेहूं बिजाई के उनके आश्वासन को पूरा करने पर उपायुक्त सचिन गुप्ता को सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत ने डीडीपीओ राजपाल चहल को भी सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में गांव के सरपंच अमित कुमार, पंच धर्मबीर व अन्य पंच शामिल थे। 

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव से प्रभावित गांवों का कई बार अधिकारियों की टीम के साथ स्वयं दौरा कर जल निकासी के कार्यों का जायजा लिया था। उन्होंने भैणी सुरजन गांव पहुंचकर भी पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जिला प्रशासन द्वारा आबादी व कृषि भूमि से यथाशीघ्र जल निकासी का कार्य पूर्ण किया जायेगा तथा गांव के हर खेत में गेहूं की बिजाई करवाई जायेगी। भैणी सुरजन जिला के उन गांवों में शामिल रहा है, जहां पर गत वर्षा ऋतु के दौरान सर्वाधिक जलभराव हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा किए गए जल निकासी की बेहतर प्रबंधों से यह संभव हो पाया कि गांव के हर खेत में किसान गेहूं की बिजाई कर सके। 

 

उपायुक्त ने कई बार स्वयं अधिकारियों के साथ संबंधित गांवों में पहुंचकर जल निकासी का जायजा लिया तथा मौके पर आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए थे। उपायुक्त ने निरंतर अधिकारियों के साथ जल निकासी की समीक्षा की, जिसके परिणामस्वरूप समय पर जल निकासी का कार्य पूर्ण हो पाया और किसान गेहूं की बिजाई कर सके। डीडीपीओ राजपाल चहल ने भी अधिकारियों के साथ जल निकासी की निगरानी की तथा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग व संबंधित विभागों के माध्यम से जल निकासी के कार्य को पूर्ण करवाया।