डीसी सचिन गुप्ता ने आमजन की शिकायतों पर की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
कहा, समाधान शिविर सरकार की महत्वपूर्ण पहल।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में आने वाली आमजन की शिकायतों पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट का पूरा विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। अधिकारी गंभीरता को समझते हुए हर शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधाविर में आमजन की शिकायतों का निपटारा करते हुए कहा कि समाधान शिविरों में बहुत सी शिकायतें ऐसी भी आ जाती है, जो विकास कार्यों की मांग पर आधारित होती है या फिर तकनीकी रूप से ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी शिकायतों का विवरण बुधवार तक प्रेषित किया जाए ताकि मांग पर आधारित शिकायत पर आगामी कार्रवाई के लिए मामला मुख्यालय को भेजा जा सके।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान उपरांत एटीआर शीघ्र भेजी जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निवारण करना है, इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए हर समस्या का समाधान जिम्मेदारी से करें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की हर समस्या का एक छत के नीचे तुरंत निदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

