हिसार में स्वदेशी मेला: एक शाम होनी चाहिए नाम शहीदों के

पहला दिन गजेंद्र फौगाट के नाम 

हिसार में स्वदेशी मेला: एक शाम होनी चाहिए नाम शहीदों के

-कमलेश भारतीय 
हिसार के पुराना गवर्नमेंट काॅलेज मैदान में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पांच दिवसीय स्वदेशी मेला शुरू हुआ । इसका उद्घाटन मेयर गौतम सरदाना ने किया और पहलवान योगेश्वर दत्त शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे लेकिन पहला दिन रहा हरियाणवी पाॅप स्टार गजेंद्र फौगाट के नाम जिसने दी गयी है घंटे तक लगातार प्रस्तुति देकर सबको उत्साह और प्रेरणा से भर दिया । कभी बच्चों तो कभी महिलाओं की फरमाइशों पर जम कर ठुमके लगाये और बीच बीच में देसी गीतों का तड़का भी लगाया और वंदे मातरम् व भारत माता की जय के साथ साथ शहीद भगत सिंह के प्रिय गीत की पंक्तियां भी गायीं : 
मेरा रंग दे बसंती चोला 
माँएं, रंग दे बसंती चोला,,,
फिर यह स्वाभिमान : 
दुनिया के सारे झंडेयां पे 
हमारा एक तिरंगा भारी सै,,,,
हम कहीं परचम बन कर लहरायेंगे 
एक शाम तो होनी चाहिए 
 नाम शहीदों के ...

वैसे गजेंद्र फौगाट ने शुरूआत कबीर के दोहों से की और फिर धीरे धीरे देशभक्ति के रंग में रंग दिया सब को ।  यह कह कर विदा हुए कि 
कर देंगे बरसात 
गीतों की 
तुम्हारी बस्ती में ,,,,