अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर पोस्टर मेकिंग में सशिका, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर पोस्टर मेकिंग में सशिका, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग में पोस्टर मेकिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्षा प्रो. राजेश धनखड़ ने अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैव विविधता के मुद्दों बारे आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता की कमी के चलते आज प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बहुत बढ़ गया है, इस वजह से जैव विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है।

प्रो. राजेश धनखड़ ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सशिका प्रथम, अंकिता दूसरे व विनती तीसरे स्थान पर रही। डा. बबीता खोसला तथा डा. गीता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अर्चना ने प्रथम, मीनू मलिक ने दूसरा तथा मोनी जाखड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त  किया। प्रो. जेएस लौरा ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायकी भूमिका निभाई। डा. मीनाक्षी नांदल तथा डा. रचना भटेरिया ने इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव रहे। इस दौरान शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।