रणबीर सिंह हुड्डा जयंती समारोह 

अम्बेडकर के संविधान निर्माण में चौ रणबीर सिंह हुड्डा का बड़ा योगदान रहा  

रणबीर सिंह हुड्डा जयंती समारोह 

-कमलेश भारतीय 

स्वतंत्रता सेनानी व संविधान निर्मात्री कमेटी के सदस्य चौ रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती पर आज रोहतक में उनके समाधि स्थल पर एक सादा समारोह आयोजित किया गया । गांधीवादी सुब्बाराव ने ऑनलाइन प्रार्थना सभा को संबोधित किया और प्रार्थना करवाई । 

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, आशा हुड्डा , शकुंतला खटक, इंदुराज बालू भारत भूषण बतरा , शादी लाल बतरा , एम एम चोपड़ा, आनंद सिंह दांगी , योगेश सिहाग एडवोकेट, वजीर सिंह पूनिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे । 

इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन मूल्यों और आदर्शों को लेकर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी गयी उनके लिए फिर से संघर्ष की जरूरत है । अम्बेडकर के संविधान निर्माण में चौ रणबीर सिंह हुड्डा का बड़ा योगदान रहा । 

इस समारोह की अध्यक्षता जल सैनिक राजेंद्र राजा ने की और उनके सहित कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानीय किया गया । इनमें डाॅ माया मलिक , राजकुमार सांगवान ,निशा बल्हारा , गुमनाम सिंह , सोमेश्वर चौधरी , राजेश फौगाट, कमलेश्वर चौधरी , इब्राहीम खान , सुजाता, गौरव भंडारी को सम्मानित किया गया ।