रीना भट्टी ने फतेह की नून चोटी
-कमलेश भारतीय
हिसार व इसके आसपास अनेक पर्वतारोही युवतियां हैं । इनमें अनिता कुंडू , कविता दूहन , शिवांगी पाठक और रीना भट्टी को सब जानते पहचानते हैं । रीना भट्टी ने इसी तेरह अगस्त को हिमाचल के रहे लद्दाख के निकट 23, 409 फुट ऊंची नून चोटी फतेह की है ।
रीना भट्टी ने इस अभियान की ओर 24 जुलाई से बढ़ना शुरू किया और वे कुल दस लोग थे जिनमें से दो लड़के बीच में छोड़ गये और शेष आठ ही पहुंचे ।
कैसे शौक लगा पर्वतारोहण ? इसके जवाब में रीना का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के बाद । तब से अब तक कीली मंजारो , फंड्स पीक , बालाचंद्र पीक , वाटर जो मिनी फाॅल , व्यास कुंड , केदार कंडा और ब्रह्मताल टैंक के अभियान सफलतापूर्वक कर चुकी हूं । क्या ये मुश्किल नहीं लगता ? जी , लगता है पर गर्व भी महसूस होता है । देखिए मेरे पैर बदलते मौसम के चलते कैसे हो गये और अभी कुछ समय लगेगा इन्हें पहले जैसे नाॅरमल शेप में आने को । फिर भी खुशी में सब तकलीफें सह लेती हूं । इन अभियानों के लिए कभी रीना को सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली। वह पैनासोनिक में काम करती है और अपने वेतन से यह महंगा वह यह शौक पूरा करती है ।
Kamlesh Bhartiya 

