निजी बैंक ने डीएलसी सुपवा को भेंट किया पिक-अप वाहन

निजी बैंक ने डीएलसी सुपवा को भेंट किया पिक-अप वाहन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में नवोदित कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के अनुभवात्मक शिक्षण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक निजी बैंक ने विवि को एक पिक-अप वाहन उपलब्ध कराया है, जो छात्रों की रचनात्मक परियोजनाओं और फील्ड असाइनमेंट्स को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा। कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा तथा वरिष्ठ संकाय सदस्यों की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों से इस वाहन की चाबियां प्राप्त की।

गौरतलब है कि विवि के उद्योग-केंद्रित एवं व्यावहारिक पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को समय-समय पर फिल्मांकन, डिज़ाइन परियोजनाओं और विभिन्न स्थलों - पहाड़ी क्षेत्रों, जंगलों, पार्कों और शहरी स्थानों - में ऑन-साइट कार्य करना पड़ता है। कई बार कैमरे, लाइटिंग सिस्टम, ट्राइपॉड और अन्य उत्पादन सामग्री को इन स्थानों तक पहुंचाना बड़ी चुनौती बन जाता है, जिससे छात्रों की परियोजनाओं का पैमाना और रचनात्मक विस्तार सीमित हो जाता था।

निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया ये वाहन अब छात्रों को निर्बाध लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा। कुलपति डॉ. अमित आर्य ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सहयोग हमारे छात्रों की रचनात्मक क्षमता में किया गया एक सार्थक निवेश है। ये पहल हमारे युवा फिल्मकारों, डिज़ाइनरों और कलाकारों को बिना किसी बाधा के कार्य करने में सक्षम बनाएगी। कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने भी बैंक की टीम का हार्दिक धन्यवाद किया।