“शेल्टर होम” का पोस्टर लॉन्च — चार महिला निर्माताओं की साहसिक प्रस्तुति
मुंबई (अनिल बेदाग): लेखक–निर्देशक कुमार नीरज की बहुचर्चित फिल्म “शेल्टर होम” का पोस्टर लॉन्च होते ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। यह फिल्म 28 नवंबर को पैन इंडिया स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।
फिल्म अपने अनोखे विषय और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती है। अगस्त 2024 में इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे जबरदस्त सराहना मिली। गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गानों में हिना पांचाल की झलक देखने को मिलेगी, जबकि प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर नजीब खान ने कैमरे की कमान संभाली है।
स्पार्क मीडिया और एएए प्लैनेटरी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण वैशाली देव, बीना शाह, मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह ने किया है। इसमें राजवीर सिंह, अक्षय वर्मा, नज़नीन पतनी और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे।
“शेल्टर होम” एक साहसिक सिनेमाई प्रयास है, जो समाज की एक कठोर सच्चाई को ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ पर्दे पर लाने की कोशिश करता है।
Anil Bedag 

