रोहतक में शुरू हुई ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाएं

रोहतक में शुरू हुई ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाएं

रोहतक, गिरीश सैनी। वर्तमान में बढ़ रही कमर और गर्दन का दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल डिफॉर्मिटी और रीढ़ की चोटों सहित इससे जुड़ी अन्य बीमारियों के समय पर उचित निदान के उद्देश्य से मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा रोहतक में ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई। ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड डॉ. जितेश मंघवानी ने स्थानीय संजीवनी प्लस हॉस्पिटल में निदेशक डॉ. नरेंद्र रोहिल्ला की मौजूदगी में इन सेवाओं का शुभारंभ किया।

 

डॉ. जितेश मंघवानी ने बताया बदलती जीवनशैली, बढ़ती उम्र और समय पर इलाज की कमी के चलते ये समस्याएं न केवल बुजुर्गों बल्कि युवाओं को भी प्रभावित कर रही हैं। समय पर उपचार न किया जाए, तो ये चलने-फिरने की क्षमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

 

लक्षणों की जानकारी देते हुए डॉ. मंघवानी ने बताया कि लगातार कमर या गर्दन में दर्द, हाथ-पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन, कमजोरी या चलने में कठिनाई, ये सभी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। इन्हें नज़रअंदाज़ करने के बजाय तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में फिजियोथेरेपी, जीवनशैली में बदलाव और दर्द नियंत्रण तकनीकों के साथ इलाज काफी एडवांस हो चुका है और केवल जरूरत पड़ने पर ही सर्जरी की जाती है। मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी आधुनिक तकनीकों की मदद से तेजी से रिकवरी, कम दर्द और लंबे समय तक बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।

 

रोहतक और आसपास के मरीजों को समय पर, विशेषीकृत और संपूर्ण स्पाइन केयर उनके घर के नज़दीक ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की गई है। डॉ. जितेश मंघवानी हर माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रोहतक में प्राथमिक कंसल्टेशन और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।