फसल अवशेष प्रबंधन पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक

फसल अवशेष प्रबंधन पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन) पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

उपायुक्त ने बताया कि एक करोड़ अथवा 1.5 करोड़ रुपये तक कीमत का पराली सप्लाई चेन (फसल अवशेष प्रबंधन) से संबंधित प्रोजेक्ट लगाने पर हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। आवेदन कृषि पोर्टल agriharyana.gov.in पर करना होगा। कृषि यंत्र निर्माता स्कीम में मशीनों की आपूर्ति के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

उपायुक्त ने बताया कि अनुदान के लिए दिए गए दो विकल्पों में प्रथम विकल्प के तहत परियोजना लागत का 65 प्रतिशत, 25 प्रतिशत उद्योग एवं 10 प्रतिशत एग्रीगेटर का अंशदान होगा। दूसरे विकल्प के तहत 65 प्रतिशत अनुदान एवं 35 प्रतिशत एग्रीगेटर का अंशदान होगा।