मनरेगा बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस का जनसंवाद कार्यक्रम

मनरेगा बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस का जनसंवाद कार्यक्रम

झोझू कलाँ, गिरीश सैनी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा मनरेगा बचाओ अभियान के तहत गांव कलाली, गोपालवास और रामबास में जन संवाद व जागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील धानक ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के हकों पर डाका डाल रही है और इसी के चलते मनरेगा योजना में मजदूरों को दिए गए रोजगार के संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल मनरेगा योजना का नाम बदला, बल्कि पंचायतों के अधिकारों को भी छीन लिया है, जिसे कांग्रेस पार्टी कदापि सहन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान पर देशभर में मजदूरों के हकों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कन्वीनर राजू मान, डॉ ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष प्रीतम, महासचिव रोहताश, दलीप सिंह, कैप्टन सुधीर सिंह, नरेश, जय सिंह, रामकुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।