संविधान में निहित मूल्यों और राष्ट्र सेवा के संकल्प को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है गणतंत्र दिवसः डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित।

संविधान में निहित मूल्यों और राष्ट्र सेवा के संकल्प को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है गणतंत्र दिवसः डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान

नीलोखेड़ी, गिरीश सैनी। भारत के 77 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नीलोखेड़ी से विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

 

विधायक भगवान दास कबीरपंथी अपने संबोधन में कहा कि ऐसे संस्थान देश की रीढ़ हैं, जहां से ग्रामीण विकास और सामाजिक परिवर्तन की सोच जन्म लेती है। उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षण एवं जनकल्याणकारी प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

 

उपस्थित जन को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित मूल्यों, कर्तव्यों और राष्ट्रसेवा के संकल्प को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान केवल प्रशिक्षण का केंद्र नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है, जहाँ से निकले प्रशिक्षु समाज और देश की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव ही संस्थान की पहचान है। उन्होंने आह्वान किया कि संस्थान का प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षु राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करे।

 

इस दौरान सहायक आचार्य संदीप कुमार, सुशील मेहता, वजीर सिंह सहित सौरभ अरोड़ा, महेंद्र सिंह, रजनीश कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।