एमडीयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक

एमडीयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में सत्र 2023-2024 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि सत्र 2023-2024 में यूटीडी पाठ्यक्रमों- बीटीटीएम चार वर्षीय, बीएचएमसीटी चार वर्षीय, एमएचएमसीटी पंचवर्षीय, एमटीटीएम दो वर्षीयएचएमसीटी दो वर्षीय, एमए-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार, एमएससी-सांख्यिकी, एमटेक-बायोटेक्नोलॉजी, एमटेक-सीएसई, एमटेक सीएसई-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, एमटेक ईसीई, एमटेक-मैन्युफैक्चरिंग एंड ऑटोमेशन, एमटेक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमटेक-स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, एमटेक-पावर सिस्टम्स, एम.फार्मेसी-इंडस्ट्रियल फार्मेसी, एम.फार्मेसी- फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, एम.फार्मेसी-फार्माकोग्नोसी, एम.फार्मेसी-फार्माकोलोजी, एम.फार्मेसी-ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में संचालित पाठ्यक्रमों- एमबीए पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम, एमबीए दो वर्षीय प्रोग्राम तथा एमबीए-एग्जीक्यूटिव इवनिंग दो वर्षीय में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपरोक्त पाठ्यक्रमों में एडमिशन एकेडमिक मेरिट के आधार पर होंगे। विस्तार से काउंसलिंग शेड्यूल की गाइडलाइन और अन्य जानकारियों एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती हैं।