आईएचटीएम के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में संचालित पाठ्यक्रमों- चार वर्षीय बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट तथा पंचवर्षीय मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए फिजिकल काउंसलिंग 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी। दाखिला होने की सूरत में फीस 30 जुलाई तक भरनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले आवेदन कर रखा है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वे फिजिकल काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
Girish Saini 

