एमडीयू में बीएड और एमएड की 12690 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त तक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों के बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नए सत्र 2025-26 का प्रॉस्पेक्टस जारी किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि एमडीयू से संबद्ध कुल 90 शिक्षण महाविद्यालयों में बीएड की 11,000 सीटों, 19 शिक्षण महाविद्यालयों में एमएड की 985 सीटों, 4 शिक्षण महाविद्यालयों में स्पेशल एजुकेशन एमएड की 55 सीटों और 13 शिक्षण महाविद्यालयों में स्पेशल एजुकेशन बीएड की 650 सीटों पर दाखिले होंगे। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक विद्यार्थी 14 अगस्त 2025 तक एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र एमडीयू ने हमेशा गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने कहा कि एमडीयू प्रशासन ने छात्र-हित को सर्वोपरि रखते हुए पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाया है। डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने स्पष्ट किया कि सभी सीटों का आवंटन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जाएगा। विवि वेबसाइट पर सीटों की उपलब्धता, महाविद्यालयों की सूची, पात्रता मानदंड, आरक्षण नीति और शुल्क संरचना की जानकारी विस्तार से उपलब्ध है।
इस दौरान डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक कंप्यूटर सेंटर डॉ. जीपी सरोहा, शिक्षा विभागाध्यक्षा डा. माधुरी हुड्डा, पीआरओ पंकज नैन सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।