एक दिवसीय राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस आयोजित

एक दिवसीय राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सेंटर फॉर इन्नोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस का आयोजन किया गया।

सेंटर फॉर इन्नोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के निदेशक प्रो. राहुल ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इन्क्यूबेशन सेंटर सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में बताया गया और उन्हें इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. प्रभाकर कौशिक एवं डॉ. दीपक छाबड़ा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र, रोहतक के वरिष्ठ अभियंता उमेश ने बतौर मुख्य वक्ता स्टार्टअप, इनोवेशन और स्किल इंडिया सहित एमएसएमई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रो. विनीत सिंगला ने भारत में लघु उद्योग विकास के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. दीपक छाबड़ा ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक से अपने लघु उद्योग शुरू करने की संभावनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर यूआईईटी के शिक्षक डॉ. राजेश, डॉ. रविंदर, इं. रवीन्द्र, इं. नवीन, इं. अमित, इं. ललित, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।