रामलीला के सातवें दिन सीता हरण का मंचन देख भावुक हुए दर्शक
खरीदारी सहित लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे शहरवासी।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में रविवार को महामंडलेश्वर डा. स्वामी परमानन्द, महामंडलेश्वर स्वामी राघवेन्द्र भारती एवं मुख्य संरक्षक व समाजसेवी राजेश जैन के सानिध्य में हनुमंत वायर्स के निदेशक सुरेश सेठ व गगन मोंगिया, पंचरत्ना फास्टनर्स के निदेशक राकेश आहुजा, सुशील अरोड़ा सहित अन्य अतिथियों ने रिमोट का बटन दबाकर रामलीला का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने श्री राम की संगीतमय महाआरती की।
मुरादाबाद के बैकुंठ रामलीला कला मंच के कलाकारों द्वारा लीलाधर के निर्देशन में मंचित रामलीला के सातवें दिन सीता हरण की सुंदर सजीव प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया। शहरवासी पूरे उत्साह के साथ रामलीला का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही, विभिन्न स्टालों पर खरीदारी सहित लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को मोतियों की माला, बैज, पटका, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, पवन विरमानी, अजेश गुप्ता, शंकर लाल मित्तल, रमेश रोहिल्ला, उमा गोयल, बृजबाला गुप्ता, मीना सिंगल, अंकित गर्ग, योगेश अरोड़ा, वरूण शर्मा, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।