रेल सेवा शुभारंभ अवसर पर रोहतक के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 890 करोड़ रुपए की राशि से नवनिर्मित रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया तथा रोहतक-महम-हांसी नई रेल सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से बनाई गई नई पेंशन के लाभ पात्रों को पेंशन कार्ड वितरित किए गए। इन कार्यक्रमों में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के 654 तथा दिव्यांग सम्मान भत्ता के 64 कार्ड वितरित किए गए।
रोहतक विधानसभा के पेंशन कार्डों का वितरण स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर द्वारा किया गया। उन्होंने रोहतक विधानसभा क्षेत्र के वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के 210 तथा दिव्यांग सम्मान भत्ता के 18 कार्ड लाभपात्रों को वितरित किए। महम विधानसभा के लिए बहलबा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पेंशन लाभार्थियों के कार्ड वितरित किए। उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के 186 तथा दिव्यांग सम्मान भत्ता के 20 कार्ड वितरित किए।
कलानौर विधानसभा क्षेत्र के लिए कलानौर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार सहित अन्य ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के 115 तथा दिव्यांग सम्मान भत्ता के 17 कार्ड वितरित किए। (17/02/2024)
Girish Saini 


