उपायुक्त के निर्देश पर गांवों व शहरी क्षेत्रों में करवाई जा रही है फॉगिंग
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला के प्रत्येक गांव में फॉगिंग करवाई जा रही हैं तथा शहरी स्थानीय निकाय द्वारा शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जा रही हैं।
इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास एवं पंचायत विभाग को उपलब्ध करवाए गए डेंगू के मामले से जुड़े गांवों में ही फॉगिंग करवाई जा रही थी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने बताया कि अब सरकार व उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक गांव में जियो टैग के साथ फॉगिंग करवाई जा रही है ताकि डेंगू के मामलों को रोका जा सके।
Girish Saini 


