बीएमयू में एनपीटीईएल जागरूकता ई-कार्यशाला आयोजित
ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से शिक्षा सुलभ व गुणवत्तापूर्ण हुईः कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि के मूक्स और स्वयं प्रकोष्ठ द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से 'एनपीटीईएल जागरूकता ई-कार्यशाला' का आयोजन किया गया। डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षण के बढ़ते महत्व के परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला में स्वयं और एनपीटीईएल प्लेटफॉर्म की संभावनाओं को साझा किया गया। प्रारंभ में मूक्स एवं स्वयं प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी प्रो. संगीता मलिक ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के वर्तमान युग में एनपीटीईएल और स्वयं जैसे प्लेटफॉर्म उच्च गुणवत्ता युक्त, बहुविषयक एवं उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रमों की पहुंच को सरल और सुलभ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये प्लेटफॉर्म न केवल विद्यार्थियों, बल्कि शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए भी विकास के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाबा मस्तनाथ विवि में एनपीटीईएल प्रमाणन पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल के तहत पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को शुल्क माफी दी जा रही है।
कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि ई-लर्निंग के इस युग में एनपीटीईएल जैसे प्लेटफॉर्म शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक हैं। डीन, शैक्षणिक मामले, प्रो. नवीन कुमार ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे शिक्षकों और विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। अंत में प्रो. संगीता मलिक ने आभार व्यक्त किया।