दोआबा कालेज जालन्धर में नया समैस्टर हवन यज्ञ द्वारा आरम्भ
जालन्धर, 16 जनवरी, 2026: दोआबा कालेज के जनवरी 2026-27 के नए सत्र का शुभारम्भ कालेज के स्टूडैंट कांऊसिल द्वारा हवन यज्ञ समागन का आयोजन करके किया गया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, पं. हंस राज, विद्यार्थियों, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ ने पवित्र हवन कुंड में आहुतियाँ डाल कर सभी विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व तथा भारतीय नव वर्ष की परम्परा के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि आज इस पावन हवन यज्ञ के उपरांत हम नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ पवित्रता, सकारात्मकता और नव उत्साह के साथ कर रहे हैं । ऐसे आध्यात्मिक आयोजन हमें यह स्मरण कराते हैं कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और समाज सेवा का मार्ग है । उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे जिज्ञासु, अनुशासित और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें । शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनका समर्पण ही इस संस्थान की आधारशिला है । जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
उन्होंने विद्यार्थियों को एनर्जी एंटैलिजैंस के प्रयोग करने के लिए बल दिया । इस मौके पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कॉलेज में 7-दिवसीय विशेष एनएसएस कैम्प में भाग लेने वाले एनएसएस के स्वयं सेवकों और प्रोग्राम अफसरों को कॉलेज कैम्पस में बढ़िया कारगुजारी के लिए सम्मानित किया । प्रो. के.के. यादव ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला । इस मौके पर विद्यार्थी तेजस ने भजन पेश प्रस्तुत किया और छात्रा नम्रता ने उपस्थिति का धन्यवाद किया । उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को इसके उपरान्त पवित्र हवन के शुभ मौके पर प्रसाद वितरित किया गया । डॉ. प्रिया चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।
City Air News 

