आईएचएम, रोहतक में नेक्स्ट-जेन रेवेन्यू मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटैलिटी में एआई एप्लीकेशंस विषय पर राष्ट्रीय एफडीपी संपन्न
अंतिम दिन शिक्षकों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व तथा हॉस्पिटैलिटी शिक्षा में एआई के व्यावहारिक उपयोग पर हुई चर्चा।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम), रोहतक में -नेक्स्ट-जेन रेवेन्यू मैनेजमेंट एवं हॉस्पिटैलिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के अनुप्रयोग विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ. रचना भारती द्वारा वेलनेस विषय पर आयोजित प्रेरणादायक सत्र में शिक्षकों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। तदुपरांत, आईएचएम, रोहतक के प्राचार्य शंभू नाथ गौतम ने एआई, वेलिडेशन एवं हॉस्पिटैलिटी शिक्षा में इसके व्यावहारिक उपयोग विषय पर एक सत्र को संबोधित किया।
समापन सत्र में शेफ अजय सूद एवं शेफ जय कुमार भसीन ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की, जिन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर उन्हें उद्योग की नवीनतम तकनीको के अनुरूप स्वयं को निरंतर अपडेट रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रतिभागी, स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

