नगर निगम आयुक्त ने बरसाती पानी निकासी के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए

रोहतक के विभिन्न स्थानों पर नालों का निरीक्षण किया।

नगर निगम आयुक्त ने बरसाती पानी निकासी के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने आगामी मानसून के चलते स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह के साथ, छोटू राम चौक, शांतमई चौक, कच्चा बेरी रोड, गोहाना रोड, शीला बाईपास व सेक्टर क्षेत्र में स्थित विभिन्न नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाये। किसी भी स्थान पर बरसात के समय पानी एकत्रित न हो, इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी न्होंने दिए।

निगम आयुक्त ने कहा कि शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पानी निकासी के विशेष प्रबंध किए जाए। यदि वहां पर पम्प सैट लगाए जाने है तो उसकी तैयारी पूरी करें। उन्होंने बरसात के समय अविलंब पानी निकासी सुनिश्चित करवाने के लिए एक विशेष टीम के गठन के भी निर्देश दिए। इस दौरान कार्यकारी अभियंता मंजीत दहिया, नवीन कुमार धनखड़ व सुरेंद्र सिंह, सहायक अभियंता शांत सुहाग, संजय बंसल, सत्यव्रत, सुनील शर्मा, विरेन्द्र हुड्डा आदि मौजूद रहे।