पूर्व सीएम हुड्डा को एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

रोहतक, गिरीश सैनी। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी संगठन (एमपीएचडब्ल्यू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों व समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। कर्मचारियों ने बताया कि सरकार से बार-बार मांग किए जाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते तमाम कर्मचारियों में भारी रोष है।
ज्ञापन के अनुसार एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों की मुख्य मांगों में शहरी क्षेत्रों में समाप्त किए गए एमपीएचडब्ल्यू पदों को बहाल करना, आईपीएचएस के मानकों के अनुसार आबादी के आधार पर नए पद स्वीकृत करना, एमपीएचडब्ल्यू (महिला और पुरुष) वर्ग के कई वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर नियमित भर्ती, एनएचएम, हरियाणा में कार्यरत एएनएम को एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के मूल वेतनमान (एफपीएल-6) का लाभ देना, स्वास्थ्य विभाग में अन्य सभी वर्गों की तरह एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम में भी नियमों के अनुरूप संशोधन, और वर्ग के सभी पदोन्नत पदों के लिए प्रोफेशनल पे स्केल जारी करना शामिल है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये लगभग सभी मांगें जायज हैं औऱ सरकार संवेदनशीलता के साथ बातचीत कर इनका समाधान कराए। उन्होंने सरकार द्वारा अनदेखी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। सरकार न तो डॉक्टरों की नई भर्ती कर पा रही है और न ही अन्य स्टाफ की। पहले से कार्यरत स्टाफ की मांगों व समस्याओं को भी अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते कर्मचारियों को अक्सर हड़ताल और आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है औऱ मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।