निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 180 से अधिक लोगों की जांच

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 180 से अधिक लोगों की जांच

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर एमडीयू के यूथ रेड क्रॉस द्वारा ओवरकमिंग डिसरप्शन, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पॉन्स विषय के तहत एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 180 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने जांच कराई।

 

कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की असल पूंजी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श दिए जाने पर विशेष बल दिया।

 

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य एवं रक्त जांच के अलावा दंत जांच, नेत्र जांच, स्त्री रोग जांच भी की और उचित परामर्श दिया। फिजियोथेरेपी और न्यूरो थेरेपी जांच भी की गई। वाईआरसी कोऑर्डिनेटर एवं निदेशक यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो अंजू धीमान ने कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन किया। इस दौरान प्रो. सपना गर्ग, डॉ. प्रताप राठी, प्रो. राजकुमार सहित अन्य शिक्षक, चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।